कोरोना से लड़ाई

राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में कोविड-आईसोलेशन वार्ड में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग ऑफिसर अखिलेश शर्मा का कहना है कि हमको भी डर लगता है, लेकिन लोगों का सहयोग हिम्मत बढ़ा रहा है। परिवार के लोगों को भी कोविड वार्ड में ड्यूटी की बात सुनकर डर गए, लेकिन अब सावधानी से काम करने की सलाह देने और हौसला बढ़ाते है। अखिलेश ने बताया कि उनकी पत्नी रितू भारद्वाज भी जीटीबी अस्पताल में कोविड-19 आईसीयू में तैनात है। वह भी नर्सिंग ऑफिसर है। दोनों बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए नाना-नानी के घर भेज दिया है। 


गर्व है कि कठिन समय में मरीजों की देखभाल कर रहे
अखिलेश शर्मा ने बताया कि हम दोनों पति-पत्नी कोविड-19 मरीजों की कठिन समय में देखभाल कर रहे हैं। इससे गर्व होता है। रिश्तेदार और परिचितों का पहले फोन आने पर चिंता कर रहे थे। लेकिन अब वह भी कहते है कि अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करो। किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो हमें बताना। इस पर लोगों का समर्थन और सहयोग की भावना से हौंसला बढ़ रहा है।