सीएम हाउस से रिपोर्ट / कमलनाथ ने ऑपरेशन की खुद बागडोर संभाली

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुबह से पूरे ऑपरेशन की बागड़ोर अपने हाथ में ले ली। वे होटल मैरियेट में ठहरे कांग्रेस विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं। संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह सुबह सीएम हाउस में मंत्रणा करने पहुंचे। कुछ समय बाद विवेक तन्खा पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री विधानसभा जाने के लिए निकले। मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरफ से बयान आया कि मैं भी चाहता हूं कि विधानसभा शांतिपूर्वक चले। सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है।



मुख्यमंत्री निवास के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। गेट के बाहर किसी को रुकने नहीं दिया जा रहा है। एक सुरक्षाकर्मी के मुताबिक, हम लोग 24 घंटे से ड्यूटी पर हैं। सिर्फ खाना खाने के लिए गए थे। सीएम हाउस में सुबह से हलचल नहीं है। कुछ खाली गाड़ियां अंदर जरूर गई थीं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ मंत्री यहां रात से ही रुके हो सकते हैं।