शादी की वेबसाइट पर खुद को अविवाहित बताकर एक युवक ने इंदौर की युवती के साथ 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। राऊ पुलिस के अनुसार श्रमिक कॉलोनी में रहने वाली 30 साल की युवती की रिपोर्ट पर बैतूल के मानस नगर में रहने वाले आरोपी समीर वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने शादी के लिए वेबसाइट पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था। इस पर आरोपी समीन ने युवती के परिजनों से संपर्क किया और शादी करने की बात कही। युवक ने युवती के परिजनों को बताया था कि वह अविवाहित है और उसने एमबीए व इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। परिजन शादी के लिए राजी हो गए।
5 दिसंबर 2019 को आरोपी युवक ने शादी की व्यवस्थाओं के नाम पर युवती के परिजनों से 2.5 लाख रुपए ले लिए। कुछ दिनों बाद फिर झांसा देकर रुपए ले लिए। युवती के परिजनों के अनुसार आरोपी द्वारा 10 लाख रुपए ले लिए गए। शांका होने पर युवती के परिजनों ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है। इसके बाद पीड़ित युवती ने आरोपी की शिकायत पुलिस से की। पुलिस के अनुसार आरोपी की तलाश में एक टीम बैतूल भेजी गई है।